इंडियन आर्मी ने आतंकियों के लिए शुरू किया सबसे बड़ा ऑपरेशन

भारतीय सेना  जम्‍मू-कश्‍मीर में पाकिस्‍तानी आतंकियों  का पांव उखाड़ने के लिए सबसे बड़ा ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि कम से कम दो दर्जन अच्छे से ट्रेनिंग पाए हुए और भारी हथियारों से लैस आतंकी गांदरबल  के जंगलों में घुसे हुए हैं. 27 सितंबर की रात से यह ऑपरेशन चल रहा है.

इंडियन आर्मी ने आतंकियों

सूत्रों का कहना है, भारतीय सैनिकों ने गांदरबल के त्रुमखाल के जंगलों में कुछ आतंकियों की चहलकदमी देखी थी. उन्हें चुनौती दी गई तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने जवाबी कार्रवाई की तो एक आतंकी को मार गिराया.

भारतीय सेना का दावा है कि मारे गए दोनों ही आतंकी पाकिस्तान के (Pakistani) थे. मारे गए दोनों आतंकियों के पास से तीन ऑटोमैटिक राइफलें मिलीं. तब से ऑपरेशन चल रहा है.

भारत ने अफगानिस्तान को दिया ये अनोखा तोहफा, काबुल में सौंपे दो एमआई 24वी गनशिप हेलीकॉप्टर

उत्तरी कश्मीर के गांदरबल के जंगलों में चल रहा यह ऑपरेशन पिछले एक साल का सबसे बड़ा और लंबा ऑपरेशन बन चुका है. फिलहाल भारतीय सेना ने अपने एलीट पैरा कमांडोज (Elite Para Commandos) की कई सारी टुकड़ियों को यहां के जंगलों में उतारा है.

LIVE TV