इंटरनेट स्पीड से परेशान देशवासी जान लें इसका कारण, बड़ी आपदा बनी है परेशानी

इंटरनेटचेन्नई। कुछ दिनों से सभी को एक बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है। वह है इंटरनेट कनेक्टविटी और स्पीड की समस्या। जिससे पूरा देश परेशान है और अपनी समस्या को दूर करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को फोन लगा रहे हैं। लेकिन परेशानी ज्योंन कि त्यों  बरकार है।

दरअसल इसका कारण है, चेन्नई और आसपास के इलाके में आया चक्रवात ‘वरदा’। जिसके कारण भारती एयरटेल सहित कुछ दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के केबल खराब हो गए हैं। जिससे देशभर के कई इलाकों में लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है।

चक्रवात की वजह से टूटे इंटरनेट केबल समुद्र के अंदर बिछे एयरटेल के केबल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी कंपनियों के तार भी तूफान की वजह से कई जगह टूट गए हैं।

जिस वजह से इंटरनेट की स्पीड धीमी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज के टेरेस्ट्रियल (स्थलीय) नेटवर्क और रिलायंस कम्युनिकेशंस के समुद्र के अंदर मौजूद तार को वरदा चक्रवात से नुकसान पहुंचा है।

LIVE TV