आस्ट्रेलियाई टेस्ट दौरे में परचम लहराने बाद सिराज सीधे पिता की कब्र पर गए, कहा- सीरीज के सारे विकेट अब्बा के नाम

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी गुरुवार को वापस लौट आए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एयरपोर्ट से सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे।

सिराज ने कहा, ‘अब्बा की मौत के बाद जब मैंने घर फोन किया तब मेरे परिवार वालों ने उनके सपने को पूरा करने के लिए कहा। मंगेतर ने मेरा हौसला बढ़ाया। टीम ने भी मेरा बहुत साथ दिया। मैं अपने सभी विकेट अब्बा को समर्पित करता हूं। मैंने नहीं सोचा था कि सीरीज में इतने विकेट लूंगा। जब कई खिलाड़ी चोटिल हो गए तो सबको मुझसे उम्मीद थी। इससे मैं दबाव में था और यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।’

सीरीज के सबसे कामयाब बॉलर रहे सिराज

हैदराबाद के रहने वाले सिराज UAE में IPL खेलने के बाद टीम इंडिया के साथ पिछले साल 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे। 20 नवंबर को उनके पिता का निधन हो गया। बोर्ड ने घर लौटने की छूट दे दी, लेकिन वे पिता का सपना पूरा करने के लिए घर नहीं लौटे। सिराज आखिरी बार अपने पिता से मिल भी नहीं सके थे।

सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां कीं। उन्हें मंकी, डॉग और ग्रब (कीड़ा) तक कहा, लेकिन सिराज डटे रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट (मेलबर्न) से डेब्यू किया। सीरीज के 4 में से 3 टेस्ट खेले और 13 विकेट लेकर दौरे में भारत के सबसे सफल बॉलर बन बैठे।

LIVE TV