गजब! यहां आसमान में चलती है ट्रेन, यात्रियों को आती है एलियन वाली फीलिंग

आसमान में ट्रेनआपने ये देखा और सुना ही होगा कि रेल किसी बड़े पुल, बड़े से ब्रिज या किसी टनल से होकर गुजरती है।  वहीं, अगर बात आसमान में ट्रेन चलने की हो तो वाकई ये हैरत भरा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ट्रेन बादलों को चीरते हुए उसके बीच से होकर गुजरती है।

ये मजाक नहीं बिल्कुल सच है, और ये नजारा आपको अर्जेंटीना में देखने को मिल सकता है। अर्जेंटीना में समुद्र तल से चार हजार मीटर की ऊंचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला से चारों ओर बादलों से ढंकी है और बादल इस ट्रेन को पूरी तरह ढंक लेते हैं। इस कारण यात्रियों को कभी कभी दूसरे ग्रह पर होने का अहसास होता है।

लोग इसे ‘ट्रेन टू द क्लाउड’ के नाम से जानते हैं। यह दुनिया की सबसे ऊंचे रेल रूटों में से एक है। इस रेलमार्ग का निर्माण 1920 में अमेरिका के इंजीनियर रिचर्ड फोन्टेन मरे के द्वारा किया गया था।

यह ट्रेन 16 घंटे में 217 कि.मी. का सफर तय करती है। यह ट्रेन 29 पुल और 21 टनल को क्रॉस करती है। ट्रेन को बादलों के बीच से होकर निकलते देखना उसके यात्रियों के लिए रोमांच से भरा होता है।

LIVE TV