आवास विकास परिषद ने 2032 फ्लैटों की योजना की लॉन्च

आवास विकास परिषदलखनऊ: उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने 2032 फ्लैटों की योजना और लांच कर दी है।इनके लिए पंजीकरण नौ जनवरी से शुरू होगा।दो दिन पहले भी परिषद ने 960 फ्लैटों की योजना शुरू की थी।आवास विकास परिषद के 6000 फ्लैट पहले से ही खाली पड़े हुए हैं।इन्हें कोई खरीदने वाला नहीं मिल रहा है।

दो दिन पहले वृन्दावन योजना जो योजना लांच की गई है उनके पंजीकरण पांच जनवरी से शुरू होंगे।

आवास विकास परिषद के फ्लैट बिक ही नहीं रहे हैँ

आवास विकास परिषद लगातार योजनाएं ला रहा है।

जबकि उसके फ्लैट बिक ही नहीं रहे हैँ।

फ्लैटों को सस्ता करने के लिए उसने इनका क्षेत्रफल घटा दिया है।

बुधवार को उसने फिर दो योजनाएं शुरू की।

इनमें एक उसने राजाजीपुरम में परिजात व अमलताश नाम की योजना शुरू की जबकि दूसरी अवध विहार में शारदा एंक्लेव शुरू किया है।

राजाजीपुरम में ईडब्ल्यूएस के 28.69 वर्गमीटर के 336 फ्लैट बनाए जा रहे हैं।

इनकी कीमत 13.50 लाख है।जबकि एलआईजी के 35.52 वर्गमीटर के 592 फ्लैट बन रहे हैं। इनकी कीमत 18.65 लाख रुपए निर्धारित की गयी है।

शारदा इंक्लेव में एक बेडरूम ए टाइप के 288 फ्लैट 27.32 वर्गमीटर के बन रहे हैं।

इनकी कीमत 10.45 लाख तथा टाइप बी के 192 फ्लैट का क्षेत्रफल 33.96 वर्गमीट व कीमत 13.90 लाख रुपए है।

दो बेडरूम के 47 वर्गमीटर के 624 फ्लैट बनाए जा रहे हैं।

इनकी कीमत 20.45 लाख रुपए है।

इन योजनाओं में पंजीकरण नौ जनवरी से शुरू होगा।

LIVE TV