आरएसएस का बड़ा ऐलान, पाकिस्‍तान में घुसकर मनाएंगे स्‍वतंत्रता दिवस

आरएसएसनई दिल्ली। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की ओर से एक ऐसा बयान आया है जिससे पाकिस्तान की बौखलाहट और भी ज्‍यादा बढ़ने वाली है। दरअसल आरएसएस की ओर से ये बयान तब आया जब पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस पर दिल्‍ली में पा‍क उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित ने कश्‍मीर पर एक बयान जारी किया था।

आरएसएस मनाएगा आजादी

अब्‍दुल बासित ने पाकिस्‍तान की आजादी का जश्‍न कश्मीर की आजादी के नाम कर दिया। बासित के इसी बयान को लेकर संघ के विचारक राकेश सिन्‍हा ने कड़ा ऐतराज जताया है। सिन्‍हा ने मोदी सरकार से मांग की है कि अब्‍दुल बासित को पाकिस्‍तान वापस भेज दिया जाए।

राकेश सिन्हा ने कहा कि अब्दुल बासित ने अपने दिए बयान से यह साबित कर दिया है कि वह राजदूत नहीं, वह भारत में जिहादियों के प्रतिनिधि हैं। ऐसे प्रतिनिधि को भारत की जमीन पर एक क्षण भी रहने का अधिकार नहीं है। भारत सरकार को बिना-देर किए उन्हें पाकिस्तान वापस भेज देना चाहिए।

इसके साथ ही सिन्‍हा ने कहा कि यदि पाकिस्तान भारत को जंग के लिए उकसा रहा है तो उसे 1965 और 1971 नहीं भूलने चाहिए। मुझे लगता है कि भारत ने एक बात दोहराई है कि बलूचिस्तान की आजादी, बलूचिस्तान में मानवाधिकारों को स्थापित करना, ये हमारा इस स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प है।

सिन्‍हा ने कहा कि हम पाकिस्तान को बता देना चाहते हैं कि अगला स्वतंत्रता दिवस हम पाकिस्तान में तीन जगहों पर मनाएंगे… पाकिस्तान, बलूचिस्तान और सिंध।

वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने भी अब्दुल बासित को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा व्यक्ति जो दिल्ली में बैठकर कश्मीर तोड़ने की बात करता है उसको तुरंत इस्लामाबाद भेज देना चाहिए। दिल्ली-मुबंई के पाक ऑफिसों में ताला लगा देना चाहिए।

LIVE TV