आमिर खान पर असहिष्णु हुआ पीएम मोदी का ये मंत्री, सिखाया सबक

आमिर खान पुणे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के देश छोड़ने वाले बयान पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने निशाना साधा है। आमिर ने बयान दिया था कि उनकी पत्नी देश छोड़कर जाना चाहती हैं । इस मुद्दे को उन्होंने दोबारा उठाते हुए इस बयान को  दंभपूर्ण बताया है उन्होंने कहा कि अगर वह गरीब हैं या फिर उनका घर छोटा है, तो भी वह अपने इस छोटे से घर को बंगला बनाने की कोशिश करेंगे

आमिर खान के बयान पर भड़के पर्रिकर

उन्होंने सियाचिन पर मराठी पत्रकार-लेखक नितिन गोखले की पुस्तक का विमोचन करने के बाद यह बयान दिया। दरअसल आमिर खान ने पिछले साल ‘असहिष्णुता’ के कथित बढ़ते माहौल पर अपनी पत्नी के सुर में सुर मिलाया था कि वो ऐसी बढ़ती घटनाओं से स्तब्ध हैंइसलिए उनकी पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया कि वे देश छोड़ दें

मनोहर पर्रिकर ने जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी का भी ज़िक्र कियाउन्होंने कहा कि भला कोई कैसे देश के विरोध में नारे लगा सकता हैइतना ही नहीं, उन्होंने ऐसे लोगों को सबक सिखाने की नसीहत दी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV