आधा दर्जन राज्यों में फैला ब्लैक फंगस, केंद्र का निर्देश इसे महामारी घोषित करें

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस(म्यूकोर्मिकोसिस) का कहर बढ़ता जा रहा है। लगातार इन राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत म्यूकोर्मिकोसिस को महामारी घोषित करने की अपील की है। इसी के साथ इससे निपटने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों को सभी सुविधाओं से लैस रहने की अपील की है।

आपको बता दें कि तेलंगाना और राजस्थान ने इसे पहले ही महामारी घोषित कर दिया है। हालांकि इस बीच व्हाइट फंगस को लेकर भी कई चीजें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है। व्हाइट फंगस में भी कोरोना की तरह ही फेफड़े संक्रमित होते हैं। वहीं शरीर के दूसरे हिस्से जैसे नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट और मुंह के अंदर भी इससे संक्रमण फैलता है।

LIVE TV