आतंकी हमले के साए में अमरनाथ यात्रा, पहली बार बदला गया रूट

अमरनाथ यात्राजम्मू| सीआरपीएफ पर पांपोर में हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा का रूट डायवर्ट कर दिया गया है| इसके तहत बालटाल पहुंचाने के लिए कश्मीर में पारंपरिक सड़कों के बजाय पहली बार बिजबिहाड़ा-खन्नाबल बाईपास को इस्तेमाल किया जायेगा|

अमर उजाला के अनुसार नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया को जल्द से जल्द बिजबिहाड़ा-खन्नाबल बाईपास को यात्रियों के वाहनों के लिए चलने लायक बनाने का आदेश दिया गया है|

नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के क्षेत्रीय परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने बताया, ‘बिजबिहाड़ा खन्नाबल बाईपास के श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान प्रयोग होने के लिए सभी उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत काजीगुंड से खन्नाबल तक फोर लेन सड़क खोली जाएगी’|

इस बाबत अनंतनाग जिले के डिप्टी कमिश्नर सैयद आबिद रशीद ने कहा है कि श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं| हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं|

पुलवामा के पांपोर में सड़क पर यातायात को नियंत्रण करना काफी मुश्किल काम है| इसलिए यहाँ आतंकी हमले की आशंका ज्यादा रहती है| बाईपास से यात्रा को निकाले जाने से सुरक्षा सम्बन्धी दिक्कतें कम होंगी| हालांकि अभी कुछ दिन तक यात्रा पारंपरिक मार्ग से ही जा सकती है।

 

LIVE TV