आतंकवाद को खत्म करने के साथ ही कश्मीर में बच्चों का भविष्य भी संवार रही सेना

श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र लावेपोरा में बीते माह मुठभेड़ के बाद 3 आतंकियों को मार गिराने वाली सेना की छवि को खराब करने के कुछ तत्व निरंतर प्रयास कर रहे हैं। सेना की छवि को धूमिल करने लिए इस समय राष्ट्र विरोधी तत्व जीतोड़ प्रयासों में लगे हुए हैं। इसी के चलते स्थानीय लोगों का समर्थन पाने के लिए अवसर ढूंढने वाले कश्मीर केंद्रित दल भी इसको तूल देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस बीच कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए सेना की एक नई पहल सामने आ रही है। यहां सेना स्थानीय बच्चों का भविष्य संवारने में लगी हुई है।

बारामूला में सेना जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त ट्यूशन कक्षाएं आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों के मेधावी छात्रों के लिए सेना की ओर से सोपोर के तारजू क्षेत्र में सरकारी मिडिल स्कूल में ट्यूशन कक्षाएं आयोजित की गयी हैं। बात की जाए सोपोर के आस-पास के गावों की तो यहां तकरीबन 50 बच्चे ट्यूशन कक्षाओं में पहुंच रहे हैं। इसमें 30 लड़कियां और 20 लड़के शामिल हैं।

LIVE TV