आज अजीत डोभाल के सामने होगा चीन, बैठक में मिलेंगे दोनों देशों के NSA

चीन के साथ एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच BRICS देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आज बैठक करेंगे। इस बैठक में भारत से साथ ही चीन, ब्राजील, रूस के सुरक्षा सलाहकार भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में चीन के एनएसए अजीत डोभाल और चीन के एनएसए यांच जिएची आमने सामने होंगे।

आपको बता दें कि इस बैठक की मेजबानी रूस की ओर से की जा रही है। एक बयान में रूस की ओर से कहा गया था कि BRICS देश आज की बैठक में वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पैदा हुए खतरों और चुनौतियों पर बहस करेंगे। इस बैठक का प्रतिनिधित्व रूस के सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी निकोलाई पैट्रूशेव करेंगे। इस दौरान भारत चीन के NSA के बीच चल रहे तनाव को लेकर बातचीत होगी या नहीं इस पर तस्वीर फिलहाल साफ नहीं है। हालांकि जानकार बताते हैं कि बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर फिलहाल कोई भी चर्चा नहीं होगी। बैठक में सिर्फ उन मुद्दों पर ही बात हो जो कि एजेंडा पहले के तहत तय हैं।

ज्ञात हो कि भारत और चीन पहले ही साफ कर चुके हैं कि सीमा तनाव को लेकर किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता शामिल नहीं की जाएगी। इसकी अगली बैठक अक्टूबर में होगी जिसकी फिलहाल तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें… दिल्ली दंगा मामले में 17,000 पेज की चार्जशीट हुई दाखिल, कई अहम नाम शामिल

LIVE TV