ललचाए लेकिन समझ नहीं पाए क्लर्क बाबू, नोटबंदी में आए नौकरीबंदी के दिन 

आगरा में रिश्वतआगरा। भ्रष्टाचार की जड़ें दिन पर दिन मजबूत होती जा रहीं हैं। ऐसा कोई विभाग नहीं दिखता जहां कोई गड़बड़ी नजर न आती हो। नोटबंदी के बाद से ही पैसों की किल्लत लोगों को हो रही है। ऐसे में आगरा में रिश्वत लेने का एक मामला सामने आया है। मामला शिक्षा विभाग का है। यहां एक शिक्षक का एरियर निकालने के लिए 50 हजार की रिश्वत की मांग की गयी। रिश्वत लेते वक्त बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। बता दें शिक्षक ने इस बात की शिकायत विजीलेंस टीम से पहले ही कर दी थी।

आगरा में रिश्वत

आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में बुधवार को विजीलेंस की टीम को एक रिश्वत की सूचना मिली थी। शिक्षक से एरियर के दो लाख रुपये की धनराशि निकालने के नाम पर शिक्षा विभाग का फतेहाबाद का एबीआरसी बिलबाबू पचास हजार रुपये की मांग कर रहा था।

विजीलेंस टीम ने जाल बिछाया। विजीलेंस टीम ने शिक्षक को पचास हजार रुपये पर निशानी लगाई और शिक्षक को रुपये देने के लिए भेजा।

शिक्षक ने रुपये जैसे ही बिलबाबू को थमाए और एरियर के लिए हामी भरी, उसी दौरान वहां विजीलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया।

बाबू के पकड़े जाने और रिश्वत लेने का खुलासा होने से पूरे विभाग में हडकंप मच गया है। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

मामले में बाबू के साथ बड़े अधिकारियों की मिलीभगत होने का अंदेशा जताया जा रहा है। बिलबाबू से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि इस पूछताछ में कई बड़े नाम जाहिर हो जाएं।

LIVE TV