आईसीआईसीआई बैंक की ट्रकॉलर के साथ भागीदारी का ऐलान

आईसीआईसीआई बैंकमुम्बई/नई दिल्ली। प्रमुख निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को स्विडिश कम्युनिकेशन कंपनी और भारत की यूपीआई आधारित भुगतान सेवाओं में तीसरी सबसे अधिक उपयोग में ली जाने वाली एप ट्रकॉलर के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की। इसका नामकरण ‘ट्रकॉलर पे’ किया गया है। इस एप का उपयोग करने वाले देश के लाखों यूजर्स तत्काल यूपीआई आईडी बना कर किसी भी यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर जो कि भीम एप से पंजीकृत हैं, पर पैसा भेज सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ट्रकॉलर एप के माध्यम से इसके उपयोगकर्ता अपना मोबाइल नंबर भी रिचार्ज कर सकते हैं। ट्रकॉलर-आईसीआईसीआई बैंक के बीच की इस भागीदारी से इस एप के 15 लाख ग्राहक यूपीआई आधारित भुगतान सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

ट्रकॉलर एप का कोई भी यूजर, जिसमें गैर आईसीआईसीआई बैंक ग्राहक भी शामिल हैं, अपने किसी भी बैंक खाते (यूपीआई के प्रतिभागी) इससे जोड़ सकेंगे और यूपीआई आईडी बना कर तत्काल भुगतान सेवा कुशल एवं सुरक्षित तरीके से प्राप्त कर सकेंगे।

आईसीआईसीआई बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक और डिजिटल भुगतान के प्रमुख अबोन्ति बनर्जी ने बताया, “आईसीआईसीआई बैंक में हमारा हमेशा यही लक्ष्य रहा है कि हम उभरती तकनीकों के साथ अद्वितीय बैंकिंग समाधान पेश कर अग्रिम पंक्ति मंे बने रहें। इस विरासत को ध्यान में रखते हुए, बैंक ने यूपीआई की अवधारणा में एक निर्णायक भूमिका निभाई है। हमें अपना यूपीआई प्लेटफॉर्म पेशकश ट्रकॉलर को देते हुए काफी खुशी हो रही है, जोकि विशाल रूप से प्रयुक्त की जाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है।”

ट्रकॉलर के संस्थापक तथा सीएसओ नामी जरींगहलम ने बताया, “आईसीआईसीआई के साथ मिल कर ‘ट्रकॉलर पे’ लांच करते हुए हमें काफी रोमांच का अनुभव हो रहा है। हमारा ध्यान हमारे यूजर्स की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान प्रदान करना है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में, यह हमारे यूजर्स की अपेक्षाओं के अनुरूप उन्हें सुरक्षित एवं आसान भुगतान विकल्प मुहैया कराएगा। चूंकि भारत में हमारे उपयोगकर्ता डिजीटल बोर्ड पर है और हमारे प्लेटफॉर्म का लाभ ले रहे हैं, हम देश के ‘कैशलेस’ मिशन में भी अपना योगदान देना चाहते हैं।”

एनपीसीआई के मुख्य परिचालन अधिकारी दिलीप असबे ने कहा, “एनपीसीआई, आईसीआईसीआई बैंक और ट्रकॉलर की इस अत्याधुनिक यूपीआई टेक्नोलॉजी काम में लेने के लिए प्रशंसा करता है, जिससे सुरक्षित भुगतान और ग्राहकों को एक नवाचारी समाधान मिल सकेगा। साथ ही बड़े खिलाड़ियों को यूपीआई की तेज गति को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”

LIVE TV