अवैध मीट की दुकानों पर चला बागपत पुलिस डंडा, कई दुकानदार फरार

रिपोर्ट-बागपत

बागपत के पुराना कस्बा में कोतवाली पुलिस ने अवैध मीट की दुकानों की जांच की है. फोर्स के साथ मीट की दुकानों पर हिन्दू संगठनों की शिकायत पर छापेमारी करने पहुंचे.

सीओ बागपत ने  वहां मीट व्यापारियों से बात की और नियम विरुद्ध  चल रही दुकानों को बंद करने के लिये कहा। उनका कहना था कि जिन लोगो के पास दुकानों के लाइसेंस नही है वे लाइसें बनवा ले और साफ सफाई का ध्यान रखे.

मीट कारोबारी पर छापा

इसके साथ कि मीट के दुकानों पर  अब मीट को दुकान पर बाहर लटकाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है। हालांकि व्यापारियों ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस ने नियम विरुद्ध  कोई दुकान खोलने पर सख्त कार्यवाही की बात कही है।

न्याय न मिलने से परेशान गैंगरेप पीड़िता ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में सीओ ओमपाल सिंह  का कहना है कि कुछ दुकानों पर अवैध रूप से मीट  बेचा जा रहा था। उन्हे मीट दुकानों के बाहर न लटकाने की हिदायत दी गई है।

यदि भविष्य में दोबारा दुकानों के बाहर मीट लटका पाया जाता है तो उनके लाईसेंस निरस्त कर मीट विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

LIVE TV