अवैध तंबाकू की बिक्री से ऑस्ट्रेलिया को 1.2 अरब डॉलर का नुकसान

अवैध तंबाकूकैनबरा। अवैध तंबाकू की बिक्री से ऑस्ट्रेलिया की सरकार को 1.6 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1.2 अरब डॉलर) कर राजस्व का नुकसान हो रहा है। एक रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी द्वारा ऑडिटिंग फर्म केपीएमजी की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया की कुल तंबाकू उपभोग का करीब 13.9 फीसदी हिस्सा अवैध तंबाकू की बिक्री का है जिससे सरकार को सालाना 1 अरब डॉलर से अधिक का राजस्व नुकसान होता है।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख किलो अवैध तंबाकू का सेवन किया गया जो खुले सिगरेट या खुली पत्तियों के रूप में बिकती है। इसे वहां ‘चॉप चॉप’ के नाम से जाना जाता है।

इस रिपोर्ट में अवैध तंबाकू की बिक्री से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय रणनीति बनाने की सिफारिश की गई है, जिसका स्थानीय तंबाकू उद्योग के प्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया है।

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन सीमा बल (एबीएफ) को संगठित अवैध तंबाकू अपराध सिंडीकेट से निपटने के लिए 77 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (58 लाख डॉलर) का अनुदान देने की घोषणा की थी।

LIVE TV