अलीबाबा ने ‘वैश्विक ईकॉमर्स टैलेंट्स’ कार्यक्रम लांच किया

अलीबाबामुंबई। वैश्विक ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ने मंगलवार को भारत में ‘वैश्विक ईकॉमर्स टैलेंट्स’ कार्यक्रम लांच किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य छात्रों, छोटे व्यापार पेशेवरों और उद्यमियों को प्रतिस्पर्धी कौशल और आवश्यक संसाधनों से लैस करना है, ताकि वे वैश्विक ई-कॉमर्स उद्योग के लिए तैयारी कर सकें।

अलीबाबा समूह के वैश्विक प्रबंध निदेशक और भारत प्रमुख के. गुरु गोरप्पन ने कहा, “हम भारत में यह अनूठा कार्यक्रम पेश करके खुश हैं, जहां ई-कॉमर्स उद्योग के विस्तार की विशाल क्षमता है।”

इस कार्यक्रम के पहले बैच में उत्कृष्टता प्राइवेट लिमिटेड, ईकॉमर्स एक्सीलेंस प्रा. लि., इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ईकॉमर्स, फर्स्ट एडुइंडिया लि. और यूनिफाइड ग्रोड फाउंडेशन भागीदार है।

कार्यक्रम के पहले चरण में चुनिदा कॉलेज शामिल होंगे, जिनमें नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) और कलिंग विश्वविद्यालय भी हैं।

 

LIVE TV