अयोध्या पहुंचे शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत, लिया ठाकरे के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा

REPORT -ASHUTOSH PATHAK/AYODHYA

16 जून की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर अयोध्या पहुंचे शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि हम 16 जून को मोदी लहर के लिए रामलला को धन्यवाद देंगे।

उन्होंने कहा कि लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते हैं। धारा 370 समान नागरिक संहिता का भी मुद्दा है लेकिन राम मंदिर मुद्दा अहम है। भाजपा से रिश्ते के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा से रिश्ते पहले भी अच्छे थे अब भी अच्छे हैं।

संजय राउत

कुछ मनमुटाव था लेकिन अब नहीं है।अच्छे रिश्ते से अगर देश का निर्माण होता है मंदिर का निर्माण होता है तो हम खुश हैं। राम मंदिर निर्माण पर कहा कि 303 सांसद भाजपा के 18 हमारे मंदिर के लिए और क्या चाहिए।

संजय राउत ने कहा कि 2020 में राज्यसभा में भारी बहुमत होगा।राम मंदिर, धारा 370, समान नागरिक संहिता व जनसंख्या नियंत्रण ये सभी मुद्दे रहेंगे। पूरा बहुत मिलने के बाद हम इस सभी मुद्दे पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह गृहमंत्री बने है वे प्रखर राष्ट्रभक्त हैं हिंदुत्ववादी हैं उनके कदम होते हैं बहुत ही कठोर होते है। उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है।

संजय राउत ने कहा कि हम मंदिर पर चर्चा जरूर करते हैं लेकिन श्रेय लेने का मकसद नहीं है।हम चाहते है कि राम मंदिर मोदी और योगी के हाथ से बने उनके नेतृत्व में बने। हम राम भक्त बन कर उनके साथ बैठेंगे।

जानिए आखिर क्यों मार्क ज़करबर्ग ने अपनी बहन रैंडी को दी बधाई दी , सोशल मीडिया में हुआ तेजी से वायरल…

उद्धव जी खुद आएंगे कार सेवा करने। राम मंदिर निर्माण पर स्पष्ट करते हुए संजय राउत ने कहा कि अगले चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा नही रहेगा। इसी कार्यकाल में राम मंदिर बनेगा।

नहीं तो लोग हमें माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए कानून बने या ना बने भारी जनादेश है और जनादेश के सामने सबको झुकना पड़ता है। विश्व का कोई भी न्यायालय हो झुकना पड़ता है। संजय राऊत आज 16 जून के उद्धव ठाकरे के दौरे की तैयारियों को लेकर अयोध्या पहुंचे हैं।

LIVE TV