अमेरिका में बनी ऐसी कार, जिसको किसी ड्राइवर की जरुरत नहीं

कार
A group of self driving Uber vehicles position themselves to take journalists on rides during a media preview.

कैलिफोर्निया। वाहन और प्रौद्योगिकी कंपनियां ऐसे वाहनों को बनाने में जतन कर रही हैं जो खुद चलेंगी। समय पड़ने पर वे कुछ देर के लिए ऑटो मोड में चली जायेंगी। यह अभी प्रशिक्षण के दौर से गुजर रही है। लेकिन  माना जा रहा है कि टेक्‍नॉलजी के कारण कार पूरी तरह सुरक्षित होगी। लेकिन कंपनियों की शिकायत है कि राज्य और संघीय सुरक्षा नियम उनके इस काम में बाधा बन रही हैं।

ओबामा प्रशासन ने सोमवार को इसकी समीक्षा करते हुए कहा कि स्‍वचालित ड्राइविंग कारों के लिए प्रौद्योगिकी को मंजूरी तभी देगी जब वे तकनीकी और सुरक्षा की दृष्‍टि से पूरी तरह खरी उतरेंगी। यूएस ट्रांसपोट्र डिपाट्रमेंट ने कहा कि कि वह स्‍वचालित वाहनों के लिए कोई अलग से स्‍पेशल कानून नहीं बनायेगा।

इसके साथ ही डिपार्टमेंट ने लिखित तौर पर सभी कंपनियों से एक प्रमाण पत्र देने को कहा। जिसमें यह लिखा हो कि यह स्‍वचालित वाहन पूरी तरह से सुरक्षित है और पब्‍लिक रोडों पर चलने के हिसाब से पूरी तरह सुरक्षित है।

दरअसल प्रौद्योगिकी और गाड़ी बनाने वाली कंपनियां ऐसे वाहनों को बनाने में लगी हैं जो पूरी तरह से स्‍वचालित हों और उनमें किसी भी तरह से किसी मनुष्‍य की जरूरत न पड़े। इसके साथ ही वो पूरी तरह से सुरक्षित भी हो। लेकिन इस काम में राज्य और संघीय सुरक्षा नियम इस प्रक्रिया में बाधा बने खड़े हुए हैं।

यूएस के ट्रांसपोट्र सेक्रेटरी ने फिरहाल कहा है कि पहले यह सुनिश्‍चित किया जाए कि गाड़ी कितनी सूरक्षित है और अगर स्‍वचालित मोड में उसका एक्‍सीडेंट हो जाता है तो वह क्‍या करेगी। इन सब बातों को ध्‍यान में रखकर उसे चलाया जा सकता है लेकिन आटोमेकर एक प्रमाण पत्र में यह लिखित तौर पर दें और स्‍वंय इस की जांच कर तब गाड़ी को पब्‍लिक सड़कों पर उतारें।

मोटर वाहन के कैलिफोर्निया विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जब तक यह दिशा-निर्देशों का झंझट खतम होने का वो इंतजार नहीं कर सकते। इसके लिए वे खुद ही सारी बातों पर ध्‍याप देंगे और गाड़ी को जल्‍द ही बाजार में लेकर आयेंगे।

LIVE TV