अमेरिका ने ढूंढा अपना दो साल से गायब अंतरिक्ष यान

अमेरिकावाशिंगटन। अमेरिका ने 22 महीनों से अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लिए पहेली बना अंतरिक्ष यान स्टीरियो-बी मिल गया है। रविवार शाम 6 बजकर 27 मिनट पर नासा को मिले संकेत के आधार पर इसकी खोज मुमकिन हुई।

अंतरिक्ष संचार नेटवर्क की मदद से इस यान का पता करने वाले नासा  वैज्ञानिकों के मुताबिक तकनीकी खामियों के चलते 1 अक्टूमबर 2014 को इस यान का संपर्क नासा से टूट गया था,जिसका कारण सौर विकिरण हो सकता है।

2006 में शुरू किया था मिशन

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने साल 2006 में स्टी रियो मिशन की शुरुआात की थी। जिसका बजट 500 मिलियन डॉलर यानि लगभग 3352 करोड़ रू था। नासा स्टीएरियो ए और स्टी3रियो बी के जरिए ही  सूरज की अनदेखी तस्वीरें जारी करता है।

सूरज की दुर्लभ तस्वीरें लेने के लिए ही नासा ने मिशन के तहत स्टी रियो ए और स्टीेरियो बी अंतरिक्ष यान भेजा था । स्टीटरियो बी से संपर्क टूटने के बाद भी स्टीटरियो ए अपना काम कर रहा था। वै‍ज्ञानिक अब इस बात की जांच करने में जुटे है कि 10 साल अंतरिक्ष में रहने के बाद स्टीतरियो बी आगे अपने मिशन को जारी रख सकता है कि नही। वैज्ञानिकों की माने तो 2023 तक स्टी रियो बी और धरती एक सीध में आ जाएंगे।

LIVE TV