अमेरिका ने कब्जे में लिए संदिग्ध इस्लामिक स्टेट के 2000 से ज्यादा आईएसआईएस लड़ाके

दमिश्क। सीरिया में संदिग्ध इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 2000 से अधिक लड़ाके अमेरिका समर्थित बलों के कब्जे में हैं। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी एफे की बुधवार की रपट के मुताबिक, यह संख्या पूर्व के अनुमानों से कम से कम दोगुनी है और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के सीरिया से अमेरिकी बलों को वापस बुलाने की योजना में बाधा है।

नया अनुमान, पकड़े गए इस्लामिक स्टेट लड़ाकों को उनके देश में भेजना एक बड़ी चुनौती है और यह अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन को सीरिया में अभियान बंद करने को भी मुश्किल बनाता है।

इस घटनाक्रम से अमेरिका पर अत्यधिक बोझ हो गया है, जिसमें अब अमेरिकी-गठबंधन बलों को पकड़े गए आईएस लड़ाकों को हिरासत में रखने या उन्हें रिहा करने के लिए उनकी मदद करनी पड़ सकती है।

अमेरिकी सेना ने बीते साल अनुमान लगाया था कि अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) ने 50 से ज्यादा देशों के 800 विदेशी लड़ाकों को पकड़ा हुआ है।

अभी भी सुरक्षित नहीं है फेसबुक, यहां बेचा जा रहा है आपका डेटा

अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि बीते दो हफ्तों में इनकी संख्या में सैकड़ों की वृद्धि हुई है, क्योंकि एसडीएफ सदस्यों ने इस्लामिक स्टेट के क्षेत्र का दावा किया और संदिग्ध लड़ाकों को हिरासत में लिया।

LIVE TV