अमेठी में तेज रफ़्तार कार ने तीन छात्रों को रौंदा, एक की मौत दो गंभीर घायल

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर किसी भी प्रकार का अंकुश नहीं लग पा रहा है। तेज रफ्तार के मुद्दे पर लोकल पुलिस से लेकर यातायात पुलिस सभी फेल नजर आ रहे हैं। जिसके चलते प्रतिदिन यह हजारों जिंदगियों को निकल रहा है।आज ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद के कमरौली थाना क्षेत्र से देखने को मिला है।

रफ़्तार का कहर

जहां पर रविवार की रात्रि 8:30 बजे बाहर निकले पॉलिटेक्निक के 3 छात्र सड़क के किनारे जा रहे थे। तभी उपकार फिलिंग स्टेशन केे  पास तेज रफ्तार अनियंत्रित गति से आ रही एक बोलेरो ने पीछे से तीनों छात्रों को जबरदस्त टक्कर मार दी।

जिसके चलते बलिया जनपद के रहने वाले संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर अमेठी में सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्र प्रिंस की मौके पर मौत हो गई तथा दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों के मुताबिक दुर्घटना बाद घायल को ले जाने के लिए 108 नंबर की एंबुलेंस बुलाई गई जब एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब उसने कहा कि यह पुलिस केस है।जब पुलिस आएगी तभी लेकर जाऊंगा। एंबुलेंस के लेकर न जाने के चलते उस लड़के की मौके पर ही मृत्यु हो गई । जिसके बाद पॉलिटेक्निक के छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा।

सभी छात्रों ने उग्र होकर एक पुलिस की गाड़ी, एक मोटरसाइकिल,2 बस तथा दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इसके अतिरिक्त लगभग 20 अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ भी किया।

जिसके चलते लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। छात्रों ने  मीडिया कर्मियों को भी नहीं छोड़ा जैसे ही  मीडिया कर्मियों ने  मोबाइल  तथा कैमरे निकाले छात्रों ने कई मीडिया कर्मियों के मोबाइल छीन लिए।

महाराष्ट्र में एनसीपी पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा कश्मीर मुद्दे पर अपने विचार रखें साफ़

मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई तथा अमेठी प्रशासन ने गुस्साए हुए छात्रों के उपद्रव के चलते जाम हुए लखनऊ – सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रूट का डायवर्जन कर दिया।

भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस के अधिकारियों के द्वारा कड़ी मशक्कत की गई।अमेठी जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने मौके पर पहुंचकर उग्र छात्रों को काफी समय तक समझाने बुझाने के बाद छात्रों ने मृतक छात्र के शव को पुलिस को सौंपा।

LIVE TV