अमरोहा की खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाएं,  मरीज परेशान और बेबस

अमरोहा – अमरोहा में सरकारी अस्पताल की सुविधाएं खुद बीमार हो चली है सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है डॉक्टर अपने काम से बचते हुए नजर आ रहे हैं और मरीज बेबस और परेशान।

अमरोहा

अमरोहा के जिला चिकित्सालय में सरकारी सुविधाएं राम भरोसे हैं मरीज यहां पर इलाज करवाने आते तो है लेकिन इलाज करने वाले डॉक्टर मरीजों को किसी ना किसी बहाने टरका देते हैं । अगर किसी का इलाज करना भी पड़ जाए तो इलाज सही नहीं करने के आरोप लगते रहते हैं ।

जिला मुख्यालय पर बने जिला अस्पताल में मरीजों के साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा है यहां पर एक बेड पर दो दो मरीज इलाज करते दिखाई दे रहे हैं साथ ही मरीजों को शिकायत है कि डॉक्टर सही तरह से इलाज नहीं कर रहे जिन रोगों का इलाज अस्पताल में मौजूद है उन्हें भी बाहर रेफर किया जा रहा है और जो भर्ती है।

हेल्पलाइन पोर्टल 1905 के सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर किया जा रहा दक्ष

उनको बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है हालात यही खराब नहीं है बल्कि मरीजों से हटकर तीमारदार भी परेशान है ना लेटने के लिए जगह है ना पीने के लिए पानी। पानी को पूछने पर कह दिया जाता है कि घर से लाइए या बाहर से भर लाइए। मरीज के लिए परिजन पानी घर से लाने पर मजबूर है। खाना तो यहां मिलता ही नहीं कुल मिलाकर जिला अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएं बीमारी के हालात में है।

 

 

 

LIVE TV