अमरनाथ यात्रियों पर हमले से फिर रोकी गई यात्रा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़

अमरनाथ श्रीनगर/दिल्ली। पिछले हफ्ते शुक्रवार से जारी हिंसा में जहां अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थानों के साथ सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया तो वहीं अब वे तीर्थ यात्रियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर ताज़ा हमले के बाद फिलहाल यात्रा रोक दी गई है।

बुधवार को रामबान में अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया गया और उनकी गाड़ियों में तोड़़फोड़ की गई है। उनके सामानों को फेंक दिया गया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फौरन ही अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है।

गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षाकर्मियों की तरफ से साझा ऑपरेशन में मारे जाने के बाद से घाटी के कई हिस्सों में लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रही है। प्रदर्शनकारियों से राज्य की मुख्यमंत्री महबूबी मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शांति बनाए रखने को कहा है।

LIVE TV