अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा, जानिए क्या है ‘कोड 130’ का मतलब

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना की ओऱ से चलाए जा रहे ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में हैं। आतंकी कश्मीर में हाईवे नंबर-44 पर अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश रच रहे हैं। आतंकियों के इन नापाक इरादों का पता चलते ही फिलहाल सेना ने इसे नस्तेनाबूत करने की पहल शुरु कर दी है।

इन दिनों आतंकियों के इन सभी प्रयासों को नाकाम करने के लिए फिलाहाल सेना और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। वहीं बाबा बर्फानी में भक्तों के लिए 21 जुलाई से शुरु होने वाले गुफा दर्शन को लेकर इन दिनों तैयारियां भी अपने चरम पर हैं।

गौरतलब है कि कश्मीर में सेना आतंकियों के सफाए में पूरे दमखम के साथ लगी हुई है। सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से आतंकी इन दिनों बौखलाए हुए हैं। वहीं इस बार 21 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर भी तैयारियां चरम पर हैं। इन दिनों दक्षिण कश्मीर में तकरीबन 100 आतंकी सक्रिय हैं और 30 पाकिस्तानी आतंकी फिलहाल हमले की फिराक में हैं। इस समय सेना आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाए हुए हैं।

LIVE TV