अब सरकारी दफ्तरों में नहीं चलेंगे AC, जानें सरकार ने क्यों सुनाया ऐसा फैसला

सरकारी दफ्तरों में बिजली संकट को देखते हुए एक बड़ा फरमान सुनाया गया है। ये फरमान पंजाब सरकार की तरफ से सुनाया गया है। पंजाब सरकार ने ऐलान किया है कि अब सरकारी दफ्तरों में एयर कंडिनशर नहीं चलाए जाएंगे। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 10 जुलाई तक राज्य में सरकारी दफ्तर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे और इस दौरान दफ्तरों में एयर कंडिशनर का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश हैं। राज्य सरकार ने इस आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है।

Following govt mandate on AC temp at 24 degrees is good for you and the  environment- Technology News, Firstpost

दरअसल, पंजाब में भीषण गरमी और पैडी सीजन के कारण बिजली की हुई भारी कमी के मद्देनजर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पावरकाम) ने दो दिनों का औद्योगिक वीकली ऑफ लागू कर दिया है। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा और तीन जुलाई तक रहेगा। साथ ही पावरकॉम ने प्रदेश के सारे सरकारी विभागों, बोर्डों और कारपोरेशनों से भी तीन जुलाई तक एसी बंद रखने की अपील की है।

सरकारी दफ्तरों में नहीं चलेंगे AC, बिजली की किल्लत को देखते हुए पंजाब सरकार का आदेश

साथ ही पावरकॉम ने प्रदेश के सभी सरकारी विभागों, बोर्डों और कारपोरेशनों के स्टाफ से तीन दिनों के लिए एसी बंद रखने की अपील की है। विभागों के स्टाफ को अपील की है कि वह अपने दफ्तरों में बगैर जरूरत के लाइटें न चलाएं और बिजली से चलने वाले हाई पावर उपकरणों को भी तीन दिनों तक बंद रखें।

LIVE TV