अब घर बैठे बनेंगे करोड़पति, बस करना होगा ये अचूक काम

25 साल के क्रेग क्योरलोप रिटायरमेंट की तैयारियों में लगे हैं। बहुत थोड़े में गुजारा करने के जिस दर्शन पर वह चल रहे हैं, उसमें उनका रिटायरमेंट ज्यादा दूर नहीं लगता। उनको उम्मीद है कि 28 साल का होते-होते वे रिटायर होने लायक बन जाएंगे।

अब घर बैठे बनेंगे करोड़पति

क्योरलोप अमरीका के कोलोराडो के डेनवर में रहते हैं। वह लोकप्रिय हो रहे फायर आंदोलन के सदस्य हैं। फायर (फाइनेंनशियल इंडिपेंडेंस, रिटायरमेंट अरली) का लक्ष्य है वित्तीय आजादी, जल्दी सेवानिवृत्ति।

इस आंदोलन के समर्थक कंजूसी की जिंदगी जीकर ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाने की कोशिश करते हैं ताकि जल्दी रिटायर होने के काबिल बन सकें। क्योरलोप ने अपने लिए 28 साल की उम्र में रिटायर होने का लक्ष्य तय किया है।

अपने पास सब कुछ हो, लेकिन इस्तेमाल किसी चीज का न करें- यह दर्शन क्योरलोप की जिंदगी के हर कोने में दिखता है। बचत बढ़ाने के लिए वह इस हद तक चले गए हैं कि अपना बेडरूम भी किराये पर चढ़ा दिया है और पिछले एक साल से लिविंग रूम में सो रहे हैं।

क्योरलोप पेशे से वित्तीय विश्लेषक हैं। उनको लगता है कि जिस रणनीति से वह बचत कर रहे हैं, वह 28 का होते-होते उनको इतना सक्षम बना देगा कि वे अपनी तनख्वाह वाली नौकरी को छोड़ सकें। बचत की शुरुआत उन्होंने रोज साइकिल से दफ्तर जाने से की और अपनी कार किराये पर चढ़ा दी।

वह कहते हैं, ‘मैं कार से हर महीने 400 डॉलर से 700 डॉलर कमा लेता था। आना-जाना लोगों के लिए दूसरा सबसे बड़ा खर्च है।’ क्रेग क्योरलोप की रणनीति बड़ी साफ है। ‘कोई संपत्ति तभी संपत्ति है जब आप उससे पैसे कमा सकें।’

वह मिसाल भी देते हैं, ‘आप कोई घर खरीदें और उसे किराये पर चढ़ा दें। यदि किराये से होने वाली आमदनी कर्ज के ब्याज से ज्यादा है तो हर महीने 100 डॉलर, 200 डॉलर या हो सकता है कि 1000 डॉलर आपकी जेब में आने लगें।’ उनका विचार यह है कि आप संपत्ति बनाते रहें जिससे आपकी आमदनी बढ़ती रहे। यह दूसरी आमदनी इतनी हो जाए कि आपके सभी तरह के खर्चों को पूरा कर सके। जिस दिन यह लक्ष्य पूरा हो जाता है, उस दिन व्यक्ति रिटायर होने के काबिल बन जाता है।

प्रियंका-निक की शादी में सलमान की बहन अर्पिता बेटे आहिल के संग पहुंची जोधपुर

क्योरलोप ने घर खरीदा और उसके चार कमरों को किराये पर चढ़ाकर अपने लिए मुनाफे का इंतजाम किया। घर का एक कमरा उन्होंने अपने साथ काम करने वाले एक व्यक्ति को किराये पर दिया है। उससे वह 700 डॉलर किराया लेते हैं।

फिर बिगड़ा BHU का माहौल में फिर फूटा छात्रों का गुस्सा, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

उनका दूसरा कमरा भी 700 डॉलर प्रति महीने किराये पर है। कारपेट के लिए वह 50 डॉलर अलग से लेते हैं और बदले में एक कवर वाली पार्किंग देते हैं।

 

LIVE TV