अफगानिस्तान : सैन्य अभियान में 120 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तानकाबुल। अफगानिस्तान में सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पिछले 24 घंटों में व्यापक रूप से चलाए गए अभियानों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) और तालिबान के कम से कम 120 आतंकवादी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों में अचिन जिले में कम से कम 48 जबकि पूर्वी प्रांत पाकतिया में 49 आतंकवादी मारे गए।

सुरक्षा बलों ने एक अभियान में हेलमंड प्रांत के सन्गिन जिले में तालिबान आतंकवादियों के बंकरों पर छापा मारकर 22 आतंकवादियों को मार गिराया।

बयान के मुताबिक, “सन्गिन के लिए तालिबान का शैडो गर्वनर मावलवी अकाह भी मारा गया।”

सुरक्षाबलों को अभियानों के दौरान हथियार और दर्जनों निष्क्रिय विस्फोटक उपकरण के अलावा बारूदी सुरंगें भी मिली हैं।

बयान के मुताबिक, कुंदुज प्रांत में कले ए-जल जिले में झड़पों के दौरान एक तालिबान लड़ाका मारा गया और 10 अन्य घायल हो गए।

मंत्रालय ने इस दौरान सेना के चार जवानों के शहीद होने की भी पुष्टि की है।

पिछले साप्ताहांत तालिबान द्वारा तजाकिस्तान से सटे कले ए-जल जिले पर कब्जा करने के प्रयास के बाद से छिटपुट झड़पें जारी हैं।

LIVE TV