अपनी खूबसूरती के लिए रानियां करती थीं ये उपाय, अगर ये आज के समय किया जाए तो…

नई दिल्ली। एक महिला अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करती है। आज के दौर में तो एक से बढ़कर एक सौंदर्य प्रसाधन उपलब्ध हैं।

जिनका प्रयोग कर लंबे समय तक जवां दिख सकते हैं, लेकिन आप यह जानकर हैरान हो उठेंगे कि जब सुंदर और जवां त्वचा के लिए इतना कुछ नहीं उपलब्ध था तो भी उस दौर की महिलाएं भी बेहद खूबसूरत दिखती थीं।

खासकर, जब राजाओं का शासन हुआ करता था तब रानियां इतनी खूबसूरत दिखती थीं कि कोई भी उनका कायल हो जाए। रानियों की खूबसूरती ऐसी हुआ करती थी कि किसी को भी अपना दीवाना बना दे और अपनी ओर आकर्षित कर दें।

ये रानियां खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ प्राकृतिक साधनों का प्रयोग किया करती थीं। ऐसा कहा जाता है की रानियां नहाते समय नहाने के पानी में दूध और गुलाब के पत्ते डाल कर नहाती थीं जिससे उनका शरीर कोमल और सुंदर बना रहे।

रानियां गधी के दूध में शहद और जैतून तेल मिलाकर नहाती थीं, जिससे उनकी त्वचा हमेशा जवां बनी रहती थी। रानियां अपने शरीर को फिट रखने के लिए तलवार बाजी और व्यायाम करती थीं।

बता दें की, रानी अपनी त्वचा की चमक बनाए रखने के लिए मदिरा में अंडे की सफेदी का हिस्सा लेकर उसका मास्क की तरह प्रयोग करती थीं ताकि उसके चेहरे पर चमक और कोमलता बानी रहे और उसकी स्किन भी रूखी ना हो जिससे इसकी स्किन खूबसूरत रहे।

आस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल फैन्स को भेजी ये खुशखबरी

वहीं वह स्नान करते समय पानी में चंदन पाऊडर, केसर,दूध और गुलाब जल भी मिलाया करती थी। पुराने समय की रानियां खूब अखरोट खाया करती थी, जिससे उनपर बढ़ती उम्र असर भी कम देखने को मिलता था। रानियां अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए शहद और जैतून के तेल का इस्तेमाल करती थीं।

LIVE TV