अजान की आवाज से परेशान आकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने DM को लिखा पत्र, कहा- यह हमें सोने नहीं देती

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव काफी समय से सिवल लाइंस में रह रही हैं। उनके घर के पास में एक मस्जिद भी है जिसको लेकर इन दिनों वह परेशान नजर आ रही हैं। अपनी परेशानी को लेकर इविवि की कुलपति ने इलाहाबाद के डीएम से भी शिकायत की। दरअसल, इविवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के घर के पास एक मस्जिद बनी हुई है। जहां हर रोज आजान हुआ करती है। जिसको लेकर उनका कहना है कि मस्जिद में होने वाली तेज आवाज वाली आजान से उन्हें नींद नहीं आती है। डीएम को पत्र लिख उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सोने में काफी परेशानी होती है।

कुलपति की ओर से जो पत्र जिलाअधिकारी को जारी किया गया है उसके विषय है,’नॉयस पॉल्यूशन इन द सिविल लाइंस, प्रयागराज’। अपने पत्र में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने लिखा कि हर रोज सुबह 5.30 बजे के असपास उनके घर के निकट स्थित मस्जिद से आने वाली अजान की तेज आवाज से उनकी नींद खराब हो जाती है। हालांकि अपने पत्र में कुलपति महोदया ने ह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी भी जाति व धर्म के खिलाफ नहीं है। आखिर में उन्होंने डीएम से इस बार जल्द कोई कार्रवाई करने की मांग की है ताकि वहां रहने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो सके।

LIVE TV