अगर आप भी जल्द करना चाहते हैं हवाई सफर, तो जरुर पढ़ ले ये खबर वरना…

नई दिल्ली: अगर आप भी फेस मास्क (face mask) पहनने को लेकर लापरवाही बरतते हैं तो ये आपकी अपनी जान के लिए बहुत बड़ा खतरा है. साथ ही दूसरों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकता है, क्योंकि जिस महामारी (coronavirus) के बीच से हम गुजर रहे हैं, एक छोटी से गलती भी भारी पड़ सकती है. ये तब और ज्यादा घातक साबित हो सकती है जब आप सफर कर रहे हों. इसलिए एविएशन रेगुलेटर (aviation regulator) डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हवाई यात्रियों के लिए फेस मास्क को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. 

फेस मास्क पर DGCA का नया निर्देश  
1. केबिन क्रू या फ्लाइट कमांडर पाते हैं कि किसी मुसाफिर ने जानबूझकर फेस मास्क नहीं पहना है, और दूसरे यात्रियों के लिए खतरा बन रहा है, तो उस पर एक्शन ले सकेगा
2. ऐसे मुसाफिरों को एयरलाइन ‘NO FLY LIST’ में डाल देगा, यानि अगली बार से वो हवाई यात्रा नहीं कर पाएगा. 
3. अगर किसी मुसाफिर को मास्क हटाना भी है तो इसके लिए उसके पास कोई ठोस वजह होनी चाहिए.

DGCA ने कहा कि इसके लिए कोई आदेश नहीं जारी किया जाएगा, एयरलाइंस का केबिन क्रू के पास एक्शन लेने की पर्याप्त शक्तियां हैं, जो उसे DGCA ने दे रखी हैं. DGCA के नियमों के मुताबिक कोई भी एयरलाइन किसी अभद्र यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल सकती है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में 23 मार्च से सभी उड़ानें बंद कर दी गईं थीं. पूरे दो महीने बाद 25 मई से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू की गईं हैं. हालांकि अभी वो सिर्फ सिर्फ 45 परसेंट क्षमता के साथ ही अपनी सेवाएं दे रही हैं.

LIVE TV