अगर आप को भी करनी है इस खौफनाक जेल की सैर, तो देने पढ़ेंगे 500 रूपये…

तेलंगाना के मेडक जिले के संगारेड्डी में मौजूद 220 साल पुराने जिला सेंट्रल जेल को संग्रहालय बनाकर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। अब 500 रुपए देकर पर्यटक एक दिन जेल में रूक भी सकते हैं और जेल जीवन का अनुभव भी हासिल कर सकते हैं।

वायरल न्यूज़

आमतौर पर ‘जेल की सैर’ का मतलब किसी गुनाह को करने पर सलाखों के पीछे जाने से होता है। लेकिन हम आपसे जिस ‘जेल की सैर’ की बात करने जा रहे हैं, उसमें गुनाह करने पर जेल जाने की बात बिल्कुल नहीं है।

दरअसल, हम आपको तेलंगाना की उस जेल के बारे में बताते हैं, जिसे अब संग्रहालय बना दिया गया है और उसमें सैर यानी घूमने पर 500 रुपए की फीस ली जा रही है।

तेलंगाना के मेडक जिले के संगारेड्डी में मौजूद 220 साल पुराने जिला सेंट्रल जेल को संग्रहालय बनाकर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

अब 500 रुपए देकर पर्यटक एक दिन जेल में रूक भी सकते हैं और जेल जीवन का अनुभव भी हासिल कर सकते हैं।

इस पहल का नाम फील द जेल रखा गया है।तेलंगाना की जेल में रूकने के दौरान पर्यटकों को जेल वाले खादी के बने हुए कपड़े पहनने को दिए जा रहे हैं।

अगर आप भी चलाते हैं स्मार्टफोन तो जरुर पढ़ें ये खबर, अमेजन आपके लिए लाया है कुछ खास…

पर्यटकों को नए तरह का अनुभव देने के लिए ऐसा शुरू किया गया है। खाने और पीने के लिए जेल के हिसाब से बर्तन भी मिलेंगे।

हालांकि, जेल के उप अधीक्षक लक्ष्मी नरसिम्हा के अनुसार अब तक किसी पर्यटक ने इस सुविधा का लाभ नहीं उठाया है।

 

LIVE TV