अगर आपके पास भी है 150 रूपये तो जल्द बन सकते हैं लखपति

आज की महंगाई से लड़ते हुए आम आदमी के लिए बचत करना काफी मुश्किल भरा काम है. हालांकि अगर कोई भी व्यक्ति सिर्फ छोटी-छोटी बचत का ध्यान रखे तो लाखों रुपये का फंड जुटा सकता है. सरकार के पास कई ऐसी स्कीम हैं जिसमें निवेश के जरिए अच्छा पैसा तो बनता ही है. साथ ही सरकार इस निवेश के ऊपर सुरक्षा की गारंटी भी देती है.

PPF

आज की इस रिपोर्ट में हम सरकार की बेहतरीन लघु निवेश योजना पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में निवेश की चर्चा करेंगे. आपको बताएंगे कि इस स्कीम के जरिए रोजाना सिर्फ 150 रुपये की बचत करके कैसे 25 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बनाया जा सकता है.

कैसे इकट्ठा होगा 25 लाख रुपये का फंड-

जानकारों के मुताबिक पीपीएफ  में निवेश के जरिए पैसा जुटाना एक बेहतरीन ऑप्शन है. दरअसल, इसमें निवेश की गई रकम के ऊपर निवेशकों को चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, इसलिए इसमें लंबे समय में निवेश  करने से काफी फंडा इकट्ठा हो जाता है. जानकारों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की आयु में नौकरी शुरु करता है और वह सिर्फ रोजाना 150 रुपये की बचत कर ले तो अपनी 20 साल की नौकरी में 25 लाख रुपये से ज्यादा का फंड आसानी से जुटा सकता है.

आज सोनभद्र में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन, 62 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

25 लाख रुपये जुटाने का क्या है गणित-

मान लीजिए कि आपकी उम्र 25 वर्ष है और आप रोजाना 150 रुपये की बचत करते हैं तो आपकी कुल मासिक बचत 4,500 रुपये होगी. अब अगर इस रकम को सालाना आधार पर जोड़ें तो यह 54,000 रुपये होगा. मतलब कि अगर इस हर साल 54,000 रुपये की रकम 20 साल तक निवेश की जाए तो आपका कुल निवेश 10.80 लाख रुपये होगा. 8 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज की दर से इस निवेश के ऊपर 20 साल में निवेशक को 26.68 लाख रुपये का फंडा मिल जाएगा. बता दें कि मौजूदा समय में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड के ऊपर निवेशकों को 7.9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

LIVE TV