जनता में किरकिरी के बाद छवि सुधारने में जुटी सपा

 

अखिलेश सरकाररायबरेली। घरेलू कलह से जनता में किरकिरी करवाने के बाद अब अखिलेश सरकार अपनी छवि सुधारने में लगी है। इसी कारण दो अलग-अलग विभागों के अधिकारी अचानक जांच करने जिला चिकित्सालय पहुंच गए।

अखिलेश सरकार की छवि

इससे पहले परिवार कल्याण मंत्री रवीदास मल्होत्रा ने भी इस चिकित्सालय का निरिक्षण किया था। लेकिन गौर करने वाली बात यह थी कि स्वास्थ मंत्री व बाल पुष्टाहार विभाग की अध्यक्ष आशा किशोर ने रायबरेली के सलोन विधायक के साथ बाल पुष्टाहार विभाग की संयुक्त टीम के अलग अलग चिकित्सालय की जमीनी हकीकत को देखा।

रायबरेली के जिला चिकित्सालय आए परिवार कल्याण मंत्री रविदास मल्होत्रा ने चिकित्सालय की हकीकत को जानने की कोशिश की और जरुरी दिशा निर्देश भी दिए थे।

लेकिन इस बार स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय का निरिक्षण किया तो उनको सिर्फ कुछ गंदगी नजर आई और उन्होंने चिलित्सालय के कर्मचारियों की पीठ थपथपा दी।

लेकिन तभी बाल पुष्टाहार विभाग की संयुक्त टीम के साथ पहुंची सचिव व विभाग की अध्यक्ष आशा किशोर ने पूरे चिकित्सालय का निरिक्षण किया।

गंदगी देख आशा जी जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस रीता भाटिया के ऊपर बिफर पड़ीं और कार्यवाई करने की धमकी तक दे डाली।

हद तो तब हो गई जब टीम चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में पहुंची तो वहां उनको नवजातों की जान से खिलवाड़ करने वाली स्थित मिली।

जांच के दौरान टीम को नवजातों को दी जाने वाली एक्सपायर तिथि की दवाइयां मिली जिसको देखकर टीम के साथ आए सचिव सुरेंद्र प्रताप ने दवाइयों को सील कर तुरंत सम्बंधित लोगो पर कार्यवाई करने के निर्देश दे डाले।

वहीँ वार्डों में टीम को कुत्ते तक घूमते मिले जिसपर सचिव ने सबको ठीक से काम करने के निर्देश दिए।

LIVE TV