अखिर क्यों नहीं चला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पृथ्वी शॉ का बल्ला? सचिन ने दिया जवाब

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपने पिछले सभी मैचों में काफी सुस्त प्रदर्शन किया। जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उनकी कमियों को उजागर किया। सचिन ने बताया कि वे किस वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। सचिन ने अपना तर्क देते हुए बताया कि पृथ्वी शॉ का पैर और बल्ला गेंद पर देर से पहुंच रहे हैं जिसके कारण उनके पैर व बल्ले के बीच गैप हो जाता है। यह ऐसा क्यों होता है इसको लेकर भी सचिन ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह तब होता है जब खिलाड़ी के मन में कुछ और चल रहा हो और य तो वह किसी शॉर्ट बॉल की उम्मीद लगा रहा हो।

यदि बात करें पृथ्वी शॉ द्वारा खेले गए एडिलेड ओवल मैदान पर पहले टेस्ट मैचन की तो उसमें उन्होंने काफी निराशाजनक पारी खेली। उनकी असफलता को इस तरह से भी समझा जा सकता है कि उन्होंने अपनी इस पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं दूसरी पारी में भी कुछ खास प्रदर्शन न खरते हुए सिर्फ 04 रनों के साथ ही आउट हो गए। जिसके कारण उन्हें काफी आलोचानाओं का सामना करना पड़ा।

जब सचिन से शॉ के पहले टेस्ट मैच की हार से उबरने के लिए प्रश्न किया गया तो उन्होंने अपनी सलाह देते हुए बताया कि,”इसमें कोई शक नहीं हैं कि इस तरह का प्रदर्शन काफी निराश करता है। इस तरह की हार से बाहर आना और अगले मैच में जाना आसान नहीं होगा। लोग कह सकते हैं कि सिर्फ एक ही तो खराब प्रदर्शन है, लेकिन इस तरह के प्रदर्शन खिलाड़ी के साथ हमेशा के लिए रहते हैं। इससे बाहर निकलने के लिए आपको अपनी सोच में बदलाव करना होगा। सिर्फ और सिर्फ अच्छा प्रदर्शन ही आपको इससे बाहर निकलने में मदद कर सकता है।”

आगे उन्होंने शॉ को लेकर कहा कि , “पृथ्वी शॉ बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय मुझे लगता है कि उनके हाथ शरीर के साथ नहीं चल रहे। जब गेंद सीम से अंदर आती है तो वह आउट हुए हैं। उनके हाथ उनके शरीर के पास रहने चाहिए। उनकी बैकलिफ्ट चौथी स्लिप, गली से आ रही है। यह आगे-पीछे जाने की जगह फुल आर्क बना रही है। अगर बल्ला थोड़ा सा देरी से आता है तो गेंद को बल्ले और पैड के बीच गैप मिल जाएगा। मैंने देखा है कि वह मूव करते हुए पकड़ में आ रहे हैं और गेंद पर थोड़ा देरी से पहुंच रहे हैं। मैं यह कहूंगा कि वह गेंद को थोड़ा सा जल्दी खेलने की तैयारी करें तो इससे उन्हें मदद मिलेगी। दोनों पारियों में उनका फ्रंटफुट समय पर नहीं पड़ा। यह तब होता है जब बल्लेबाज के दिमाग में काफी सारी चीजें चल रही हों या फिर वह छोटी गेंद की उम्मीद कर रहा हो।”

]

LIVE TV