अखाड़े की पेशवाई के दौरान साधु संतों द्वारा फायरिंग कोई अपराध नहीं : अध्यक्ष

रिपोर्ट- सैय्यद आकिब रजा

प्रयागराज। आनंद अखाड़े की पेशवाई के दौरान साधु संतों द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने वाले मामले पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने हर्ष फायरिंग को सही ठहराया है ।

अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि कई सालों के बाद अखाड़े की पेशवाई निकलती है। ऐसे में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करना गलत बात नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि जब शादियों में हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लगती तो अखाड़े की पेशवाई में अगर फायरिंग हो रही है तो कोई गलत बात नहीं है न ही कोई अपराध है।

नरेंद्र गिरी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि मीडिया भी बेफजूल इस मामले को उठा रही है। क्योंकि बंदूक लाइसेंसी है और साधु संत द्वारा की गई फायरिंग किसी भी मायने से गलत नहीं है।

निरंजनी अखाड़े के साधु-संतों ने संगम की रेत पर खेली कबड्डी

आप को बता दे 4 जनवरी को आनंद अखाड़ा की पेशवाई के दौरान साधु-संतों द्वारा फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस पर कई तरह के सवाल भी उठाए गए थे।

 

LIVE TV