‘अंधेर नगरी तो चल ही रही है लेकिन आटे में नमक बराबर लेनी चाहिए थी रिश्वत’ , जनसुनवाई में बोली विधायक

मध्य प्रदेश में बसपा विधायक रामबाई परिहार एक बार फिर से चर्चाओं में है। उन्होंने अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को लेकर एक क्लास ली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान खुद उन्होंने मान लिया का मध्य प्रदेश में अंधेर नगरी चल रही है। उन्होंने स्वीकारा की आटे में नमक बराबर भ्रष्टाचार चल जाएगा लेकिन मजदूरों से 9-9 हजार रुपए लेने पर उन्हें आपत्ति है। वीडियो में रामबाई अधिकारियों को बता रहा है कि उन्हें कितनी और कैसे रिश्वत लेनी चाहिए।

रामबाई वही है जिनके पति पर हत्या का आरोप लगा है। वह एक समय में कमलनाथ सरकार पर दबाव बनाती रहती थी। यही नहीं सरकार बदलने पर उन्होंने शिवराज सरकार के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को राखी बांध उन्हें भाई बना लिया था। ज्ञात हो कि समय-समय पर वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निराकरण करती रहती हैं। उनके संवादों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। सामने आया नया वीडियो विधानसभा क्षेत्र के झागर बरधारी सतउआ के किसी घर के अंदर का है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ 2 कथित सरकारी कर्मचारी पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को लेकर संवाद हो रहा है।

बैठक में विधायक ग्रामीणों से पीएम आवास के आवंटन को लेकर जानकारी ले रही हैं। जिसमें सरकारी कर्मचारियों द्वारा ली गई रिश्वत को लेकर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने जब विधायक से इसकी शिकायत की तो विधायक का साफ कहना है कि इतनी रकम क्यों ली। आटे में नमक बराबर चलता है। लेकिन इतना नहीं लेना चाहिए।

LIVE TV