अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राहुल ने महिलाओं को दी ये सलाह

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के कोरापुट में महिलाओं से मुलाकात की. राहुल इस दौरान कॉलेज की छात्राओं, घरेलू महिलाओं और नेताओं से मिले.

राहुल गांधी ओडिशा के उस लोकसभा क्षेत्र में थे जहां से आजादी के बाद कांग्रेस अबतक 13 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है. कोरापुट के जयपोर में छात्राओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से राफेल विमान के सौदे में करप्शन का मुद्दा उठाया. महिलाओं से बातचीत के दौरान एक छात्रा ने कहा कि वह बैडमिंटन खेलना चाहती है, लेकिन बैडमिंटन कोर्ट की हालत खराब है.

इस छात्रा को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने राफेल में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपके बैंडमिंटन कोर्ट का पैसा छीनकर अनिल अंबानी को दे दिया. राहुल ने छात्रा को समझाते हुए कहा, “कोरापुट में राफेल हवाई जहाज का इंजन बनना था, मगर प्रधानमंत्री ने HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीना और अपने मित्र अनिल अंबानी को दे दिया. राहुल ने कहा कि इस डील की वजह से अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का फायदा हुआ.

राहुल ने कहा कि इतना पैसा हिन्दुस्तान में मनरेगा को एक साल चलाने में लगता है. अनिल अंबानी ने जिंदगी में एक बार भी हवाई जहाज नहीं बनाया. राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने आपसे ओडिशा में रोजगार छीना, प्रधानमंत्री ने आपका जो बैडमिंटन कोर्ट है उसका पैसा छीन अनिल अंबानी को दे दिया, यही बात ओडिशा में हो रहा है.” राहुल ने कहा कि पिछले 4.5 सालों में पीएम ने अमीरों का 3.5 लाख करोड़ रुपया कर्ज माफ किया है. लेकिन वे किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रहे हैं.

अभिनंदन को लेकर चल रही इस बात से पूरा देश होगा खुश

राहुल ने कहा कि मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या हजारों करोड़ लेकर भाग गए लेकिन सरकार उनका कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने लड़कियों से कहा कि अगर आपके पापा लोन लेकर पैसा नहीं चुकाते हैं तो उन्हें पुलिस पकड़कर ले जाएगी. राहुल ने महिलाओं और लड़कियों से आग्रह किया कि वे सक्रिय राजनीति में आएं और इस राजनीति को बदलें.

राहुल ने महिलाओं के साथ बातचीत के दौरान कहा कि अगर अगली बार केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह महिला आरक्षण महिला बिल पास कराने की कोशिश करेंगे. राहुल ने रोजगार की भी बात की. उन्होंने कहा कि चीन में 24 घंटे में 50 हजार लोगों को रोजगार मिलता है, लेकिन हिन्दुस्तान में उसी 24 घंटे में यहां पर मात्र 450 लोगों को रोजगार मिलता है.

LIVE TV