हापुड़ की हैंडलूम फैक्ट्री में सफाई कर रहे तीन मजदूरों की मौत
REPORT- DARPAN SHARMA/HAPUR
हापुड़ की हैंडलूम नगरी पिलखुआ में जींस बनाने की फैक्ट्री के टैंक में सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की टैंक में दम घुटने से टैंक में ही दर्दनाक मौत हो गयी और दो मजदूरों की गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर तीनो शवों को पीएम के लिए भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले की गंभीरता से जाँच में जुट गयी है
दरअसल आपको बता दे की मामला पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के टेक्सटाइल एरिये में बनी बीएस दास फैक्ट्री का है जहां तीन मजदुर फैक्ट्री में बने पानी के टेंक में सफाई करने के लिए उतरे थे और बताया जा रहा है की पानी में केमिकल मिला होने के कारण तीनो टैंक में ही बेहोश हो गए और तीनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
सावन में भी मोदी की धूम, कांवरियों में मोदी छाप टी-शर्ट का जुनून
जब काफी देर तक तीनो मजदुर टैंक से बाहर नहीं निकले तो दूसरे दो मजदुर भी टैंक में घुस गए और वो दोनों भी बेहोश हो गए। किसी तरह दोनों को टैंक से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और तीनो शवों को टैंक से निकलवाकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया और मामले की गंभीरता से जाँच में जुट गयी।