पाक में चल रहे संसदीय सम्मेलन में भारत ने भी लिया हिस्सा

संसदीय सम्मेलनइस्लामाबाद। भारत के तीन सांसदों सहित 23 देशों के प्रतिनिधि एशियाई  संसदीय सम्मेलन के एक महत्वपूर्ण कैबिनेट समिति सत्र में भाग ले रहे हैं। यह सत्र यहां मंगलवार से शुरू हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सांसद शशि थरूर, मीनाक्षी लेखी और स्वप्न दासगुप्ता एशियाई संसदीय सभा में भाग ले रहे हैं। यह 17 मार्च तक चलेगी।

तह भी पढ़े :-पाकिस्तान दिवस परेड में चीन, तुर्की के सैनिक शामिल होंगे

सत्र का औपचारिक रूप से उद्घाटन आज (मंगलवार) को पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष मियां रजा रब्बानी और नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने किया।

तह भी पढ़े :-पाकिस्तानी सेना में चीनी हवाई रक्षा प्रणाली शामिल

सीनेट द्वारा आयोजित बैठक में 23 देशों के 70 से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, सत्र के लिए कई एजेंडा सूचीबद्ध हैं। इसमें एशियाई संसद की स्थापना भी शामिल है।

LIVE TV