रामपुर में ट्रक से बरामद हुई 260 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब, 2 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
Report-Faheem Khan/Rampur
यूपी के रामपुर में थाना शहज़ादनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक से अंग्रेज़ी शराब की करीब 260 पेटी बरामद की है.
यह शराब मुरादाबाद से रामपुर आ रही थी, साथ ही पुलिस ने 2 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
वही सीओ केमरी के आदेश पर थाना शहज़ादनगर पुलिस ने ट्रक का पीछा कर जब उसको रुकवा कर तलाशी ली.
तो उसमें चावल के कट्टे भरे थे, जब बारीकी से तलाशी ली गई और कट्टो को ट्रक से निकाला गया.
नगर पालिका अध्यक्ष से हो सरकारी धन की रिकवरी, सरकारी धन जौहर यूनिवर्सिटी में लगाने का आरोप
तो शराब की 260 पेटी पुलिस ने बरामद कर ली और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस इस मामले में अपनी कार्यवाही कर रही है।