राजनाथ सिंह अब कश्‍मीर के लिए दुनिया से पंगा लेने को तैयार

राजनाथ सिंहराज्यसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्‍मीर मुद्दे पर कहा, ‘मैं यह साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान की शह पर कश्‍मीर के हालात बिगाड़े गए हैं।’

उन्होंने कहा कि कश्‍मीर के लोग मुश्किल जीवन बिता रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने की कोशिश में जुटी हुई है।

राजनाथ सिंह ने बताया कि कश्‍मीर हिंसा के दौरान अराजक तत्वों ने 100 से ज्यादा एम्बुलेंस को नुकसान पहुंचाया। इसके बावजूद 400 से अधिक एम्बुलेंस घायलों की मदद में जुटी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को साफ निर्देश दिया गया है कि कश्‍मीर में टकराव से बचें। उन्होंने माना कि कश्‍मीर में सेना ने हालात से निपटने के लिए खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया।

राजनाथ सिंह के मुताबिक कश्‍मीर मुठभेड़ में साढ़े चार हजार जवान और सवा तीन हजार नागरिक घायल हुए।

उन्होंने बताया कि लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी कश्‍मीर में सुरक्षा बल और उनके परिवारों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

राजनाथ ने कहा, ‘दुनिया की कोई ताकत हमसे कश्‍मीर नहीं ले सकती।’ उन्होंने कहा कि भारत में किसी भी कीमत पर देशविरोधी नारे स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही अपील की कि कश्‍मीर की जनता ऐसे लोगों से भी दूर रहे।

LIVE TV