मध्य प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की 7 प्रकार के पदों को समाप्त करने के आदेश प्रसारित हुए

breakingमध्य प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की 7 प्रकार के पदों को समाप्त करने के आदेश प्रसारित हुए . हटाये जाने वालों में-
1. परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत काम करने वाले “परिवार कल्याण परामर्सदाता”

2. शिशु स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम के तहत काम करने वाले “एस्तनपान सलाहकार” एंड “ज़िला पोषण सलाहकार”

3. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत काम करने वाले “किशोर स्वासथ्य परामर्शदाता”

4. शहरी स्वास्थ मिशन कार्यक्रम के तहत काम वाले “शहरी कार्यक्रम प्रबंधक” एंड “सलाहकार लेखा एवं मूल्यांकन” एंड “सलाहकार सामुदायिक अधिकारी”

5. अस्पताल प्रवन्धक के तहत काम करने वाले “ज़िला अस्पताल सह गुणवत्ता प्रबंधक”

6. ज़िला प्रशिक्षण केंद्र के तहत काम करने वाले ” ज़िला नरसिंग समन्वयक”

7. कार्यक्रम प्रवन्धक के तहत काम करने वाले बीमाक लेखापाल”

LIVE TV