बाराबंकी में शुरू हुआ आम महोत्सव ,विदेशी मेहमानों ने भी उठाया लुफ्त

रिपोर्ट – सतीश कश्यप बाराबंकी 

यूपी के बाराबंकी जिले में आम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिस कार्यक्रम में आम खाने की प्रतियोगिता में विदेशी लोग भी शामिल हुए. मस्ती के साथ बगीचे में तांगे पर बैठकर सफर करना भी लोगो को खूब पसंद आया.

गुलाब खास, हुस्नारा ,अल्फांसो ,नारियल, बम्बईया के लेकर तमाम तरह की आमों की वैरायटी का स्वाद लोगो को खूब पसंद आया.

मैंगो फेस्टिवल

कार्यक्रम में न सिर्फ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हुए बल्कि विदेशों से भी चलकर आम के बगीचे  में पहुँचे हुए थे आम के पेड़ों से पके ताजे आम तोड़कर  खाने का आनंद ही कुछ अलग होता हैं और शायद यही वजह हैं की विदेशों से भारत आये लोगो ने खुद आम के बगीचे में आम तोड़ते नजर आए.

महाराजगंज में भीषण सड़क दुर्घटना में 3 बच्चों समेत पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत

कार्यक्रम का उद्देश्य था की शहरी क्षेत्र के लोग ग्रामीण क्षेत्र के माहौल वातावरण और खेतो की मिट्टी की खुश्बू ले सके कार्यक्रम अवध मेंगो ग्रोवर्स एसोशिएशन लखनऊ द्वारा बाराबंकी के सैदनपुर में आयोजित किया गया था.

LIVE TV