गेहूँ का सर्वे शुरू गाँवों मे पहुँची टीम

मेरठ :मवाना तहसील क्षेत्र के 305 गाँवों मे गेहूँ की पैदावार की जानकारी के लिए एसडीएम के निर्देश पर क्राॅप कटिग के लिए लेखपालो की 60 से अधिक टीमों को भेज दिया गया है| तहसील क्षेत्र मे इस बार गेहूँ की पैदावार कैसी रही भीषण गर्मी मे गेहूँ के दाने पर कैसा असर रहा इन सभी पहलूओ पर नजर रखने के लिए एसडीएम अरविंद सिंह ने लेखपालो की करीब 60 टीमों का गठन कर उन्हें तहसील क्षेत्र के 305 गाँवों के दोरे पर भेज दिया है| यह टीम गाँव गाँव जाकर किसानों से गेहूँ की जानकारी जूटाएगी और अपनी रिपोर्ट  तहसील मे देगी ताकि तहसील क्षेत्र के किसानों की गेहूँ की फसल उत्पादन के समबंध मे आकडे जुटाकर रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी जा सके| एसडीएम ने बताया कि दो तीन दिन मे लेखपालो की रिपोर्ट आ जाएगी वही सरधना मे अभी तक सरकारी गेहूँ क्रय सेंटर नहीं खुले है हर साल अपरेल के पहले सप्ताह मे क्रय सेंटर खुल जाते थे और गेहूँ की खरीददारी भी शूरू हो जाती है|

LIVE TV