कश्‍मीर के लिए जिहाद करने वालों को मोदी के मंत्री ने याद दिलाई जन्नत

कश्‍मीर के लिए जिहाददिल्ली। कश्‍मीर के लिए जिहाद करने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री ने जन्नत याद दिला दी है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में कहा, ‘हम जम्मू और कश्‍मीर के लोगों के लिए चिंतित हैं। यह समय राजनीति से आगे बढ़कर काम करने का है।’

कश्‍मीर के लिए जिहाद पर जवाब

उन्होंने कहा, ‘जम्मू कश्‍मीर का अलग कानून है। इसके बावजूद यह देश का अहम हिस्सा है।’

जितेंद्र ने कहा, ‘कश्‍मीर हिंसा में जो बच्चे मारे गए, वह घाटी के सबसे पिछड़े इलाकों में रहते थे।‘

उन्होंने कहा कि इन बच्चों को जिहाद के नाम पर भड़काया गया। जिन लोगों ने उन्हें भड़काया, वो खुद देश के मेट्रो शहरों में आराम की जिंदगी जी रहे हैं।’

जितेंद्र ने कहा, ‘अगर जिहाद इतना पवित्र है कि यहां से सीधे जन्नत जाने का मौका देता है तो ये लोग अपने बच्चों को जन्नत जाने का मौका क्यों नहीं देते हैं।’

राज्यमंत्री ने कहा, कश्‍मीर का युवा भारत की तरक्की की कहानी लिख सकता है।

राज्यसभा में गरजे जितेंद्र

राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब से बीजेपी के कदम कश्मीर में पड़े, वहां आग लग गयी।

जवाब में जितेंद्र ने पलटवार करते हुए कहा कि आप कहते हो कि बीजेपी के आने के बाद कश्मीर में ग़दर मचा। क्या आपके राज में कश्मीर में हिंसा, आन्दोलन और पत्थरबाजी नहीं होती थी।

उन्होंने कहा, ‘2008 और 2010 में भी कश्मीर में आन्दोलन हुआ था। 2010 में 100 लोग मारे गए थे। पैलेट गन का इस्तेमाल भी किया गया था। उस समय आप भी सरकार में थे, हमने तो नहीं कहा कि कांग्रेस के कदम पड़ते ही कश्मीर में गदर शुरू हो गया था।’

LIVE TV