पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन की मौत

बाघिनपन्ना | मध्य प्रदेश के पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन टी-पांच की मौत हो गई है। यह बाघिन शनिवार को मृत अवस्था में मिली है। उद्यान प्रबंधन के अनुसार बाघिन के शरीर पर दूसरे बाघ के पंजे और नाखून के हमले के निशान थे। इसलिए संभवत: क्षेत्र वर्चस्व की लड़ाई में दूसरे बाघ ने हमला किया होगा। अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आनी है।

बाघिन संस्थापक बाघों में थी

बाघिन टी-पांच पुन:स्थापित पन्ना टाइगर रिजर्व की संस्थापक बाघों में से एक थी। इसे वर्ष 2009 में कान्हा से लाया गया था। इसके साथ एक 14 माह का शावक भी था।

LIVE TV