कांग्रेस-“बीजेपी लगातार विधायकों को करोड़ों रुपए का प्रलोभन दे रही है”

congress_57205cc558c66एजेंसी/ देहरादून : मंगलवार को कांग्रेस की ओर से कांग्रेस भवन में प्रेस कांफ्रेंस होनी थी, जिसमें चमोली-गढ़वाल के तीन विधायकों राजेंद्र सिंह भंडारी, जीतराम और अनसुइया प्रसाद मैखुरी कांग्रेस के ही साथ है यह स्पष्ट करना था। इन तीनों विधायकों के पहुंचने से पहले ही किशोर उपाध्याय कांग्रेस भवन पहुंच गए।

मीडिया के पहुंचने के बाद भी ये तीनों विधायक मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद किशोर की बेचैनी बढ़ गई। वो बार-बार विधायकों को फोन करने लगे और अपने दफ्तर से बाहर निकलकर घूमने लगे। इसके 20 मिनट बाद राजेंद्र और प्रीतम तो आ गए, लेकिन मैखुरी नहीं पहुंचे।

इसके बाद दोनों के साथ प्रेस वार्ता हुई। पहले किशोर ने पत्रकारों को सफाई दी कि मैखुरी को आने में समय लग रहा है, वो कुछ देर में आ जाएंगे। लेकिन इस देरी का ठिकरा भी बीजेपी के ही माथे फोड़ा गया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किशोर ने बीजेपी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने उनके विधायकों को 50 करोड़ रुपए का प्रलोभन दिया है।

उन्होने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सतपाल महाराज, भगत सिंह व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने लगातार कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की। किशोर ने आरोप लगाया कि 18 मार्च को विजयवर्गीय विधानसभा की दीर्घा से जिस तरह विजय बहुगुणा को पर्ची भेज अन्य सदस्यों को उठाने का इशारा कर रहे थे, उससे साफ है कि यह गेम प्लान उन्होंने रचा।

अब भी बीजेपी और कांग्रेस व पीडीएफ विधायकों को राज्यसभा भेजने का व करोड़ो रुपये का ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा। किशोर ने पूछा कि आखिर वे तीन दिन यहां क्या कर रहे थे?

LIVE TV