#BoycottAmazon : हिन्दू देवी-देवताओं को पैरों के नीचे लाया अमेजन

अमेजन मुंबई। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन विवादों में घिर गई है। अमेजन हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले डोरमैट या पांवदान बेच रही है। भारतीय जनता पार्टी और विश्‍व हिन्दू परिषद के समर्थकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। ट्विटर पर हैशटैग #BoycottAmazon #UninstallAmazon चलने लगे हैं।

अमेजन की वेबसाइट पर एक-दो नहीं, तमाम हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले पांंवदान बेचे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई हैं।

अमेजन के विरोध में रवींद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी इसके विरोध में आ गए हैं। उन्होंने ट्विट करके लिखा, ‘हिन्दू देवी-देवताओं का यह अपमान निंदनीय है।’ वह खुद #BoycottAmazon हैशटैग शेयर कर रहे हैं।

देवी-देवताओं की तस्वीरों पर बने पांंवदान अमेजन डॉट इन की बजाय अमेजन प्राइम पर बेचे जा रहे हैं। लक्ष्‍मी जी की तस्वीर वाला डोरमैट 16 सौ रुपए का मिल रहा है।

वैसे यह ई-कॉमर्स वेबसाइट्स गलती नहीं है। देवी-देवताओं को पावदान पर चिपकाने वाली कंपनी रॉक बुल ने जीसस क्राइस्ट की तस्वीरों वाले डोर मैट भी ऑनलाइन बेचे हैं।

अब ताजा घटनाक्रम से लोगों में एक बार फिर नाराजगी बढ़ गई है। ट्विटर पर लोगों का कहना कि यह पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है।

यहां बता दें कि Amazon सीधे तौर पर सामान नहीं बेचता। रिटेलर्स उसके जरिए अपने उत्पाद बेचते हैं। रॉक बुल भी Amazon के जरिए अपने सामान बेचता है। रॉक बुल इससे पहले भी अपने उत्पादों पर हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल करता रहा है।

हालांकि तब ये तस्वीरें कैनवस वॉल, टीशर्ट या माउसपैड पर बनी दिखती थीं। यह पहला मामला है कि जब डोर मैट पर ऐसा प्रयोग किया गया है।

LIVE TV