अंबुजा सीमेंट के मुनाफे में 4.4 फीसदी की गिरावट

ambuja-cement_572487dd12979एजेंसी/ नई दिल्ली : देश में सभी कम्पनियो के आंकड़े सामने आना शुरू हो गए है. इस दौरान कही यह देखने को मिल रहा है कि किसी कम्पनी को मुनाफा हो रहा है तो कहीं यह भी देखने को मिल रहा है कि किसी कम्पनी को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

अब सीमेंट सेक्टर की जानी मानी कम्पनी अम्बुजा सीमेंट के आंकड़ों के बारे में बात करे तो आपको यह बता दे कि वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के दौरान अंबुजा सीमेंट के मुनाफे में 4.4 फीसदी की गिरावट आई है और इसके साथ ही 303.8 करोड़ रु के स्तर पर पहुँच गया है.

जबकि साथ ही जानकारी में यह भी बता दे कि बीते वर्ष की इसी तिमाही अवधि के दौरान कम्पनी का मुनाफा 317.7 करोड़ रु देखने को मिला था. इसके साथ ही जानकारी से अवगत करवाते हुए आपको यह भी बता दे कि इस आलोच्य अवधि के दौरान अंबुजा सीमेंट की आय 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 2,444.6 करोड़ रु पर पहुँच गई है. जबकि जानकारी में ही यह भी बता दे कि बीते वर्ष में इसी माह अवधि के दौरान अंबुजा सीमेंट की आय 2,463 करोड़ रु देखने को मिली थी.

LIVE TV