ख़ास जानकारियों के लीक होने से भड़के CJI, लगी जुडिशियल अफसरों की क्लास !

नई दिल्ली। मीडिया की सुर्ख़ियों में चल रही कुछ ख़बरों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को काफी परेशान किया है। इस कारण वे इन दिनों बेहद नाराज हैं। उन्हें शक है कि जुडिशियल अफसरों में से कोई है, जो चुनिंदा जानकारियों को जानबूझ कर लीक कर रहा है। इस बाबत उन्होंने कई जुडिशियल अफसरों से पूछताछ की है।

रंजन गोगोई

दरअसल सीजेआई को ऐसा लगता है कि इन सूचनाओं को लीक करने का मकसद 10 जनवरी को एकमत से लिए गए फैसले पर सवाल उठाना है

बताया जा रहा है कि कोलेजियम के फैसले में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दिनेश महेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी। दोनों ही जजों को शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे शपथ लेना है।

द टेलिग्राफ के मुताबिक़ सूत्रों ने बताया, ‘सीजेआई बेहद नाराज हैं’ और उन्होंने कोलेजियम के जजों से यह पता लगाने की कोशिश की कि सूचनाएं कौन लीक कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी अटकलें हैं कि पिछले साल दिसंबर में हुई कोलेजियम की बैठक में दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करना तय हुआ था। हालांकि, एक महीने बाद उनके नाम जस्टिस खन्ना और महेश्वरी से बदल दिए गए।

सूत्रों का कहना है कि दिसंबर की बैठक में जस्टिस मेनन और नंदराजोग के नामों पर चर्चा हुई थी, लेकिन कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ क्योंकि इस मसले पर और ज्यादा चर्चा किए जाने की जरूरत थी। विंटर वेकेशन की वजह से इस मामले पर फैसला टल गया। जब कोर्ट दोबारा से खुला तो कोलेजियम के एक सदस्य जस्टिस मदन बी लोकुर रिटायर हो गए।

अजय देवगन-अनिल कपूर की फिल्म ‘टोटल धमाल’ का पोस्टर, 3 दिन में रिलीज होगा ट्रेलर

माना जा रहा है कि सीजेआई को ऐसा लगता है कि मीडिया में लीक सूचनाएं सिलेक्टिव हैं। यानी कुछ खास जानकारियां ही लीक की जा रही हैं।

गोगोई को ऐसा लगता है कि इस तरह के सिलेक्टिव लीक की वजह से संस्था को काफी नुकसान पहुंच रहा है।

LIVE TV